नाभिक
जितने समय में किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारम्भिक परिमाण से आधी हो जाती है उसे कहते है
(a)औसत आयु
(b)अर्ध आयु
(c)आवर्त काल
(d)अपक्षय नियतांक
Ans-(d)
अगर R किसी नाभिक की त्रिज्या है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या है तो log R के log A साथ का ग्राफ होगा
(a)एक सरल रेखा
(b)एक पैराबोला
(c)एक इलिप्स
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
90Th230 के एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या है
(a)90
(b)140
(c)230
(d)320
Ans-(b)
एक रेडियोएक्टिव नमूने की अर्ध्द आयु घंटे है इसकी औसत आयु होगी
(a)14.4घण्टे
(b)7.2घण्टे
(c)20 घण्टे
(d)6.93घण्टे
Ans-(a)
यूरेनियम नाभिक के घनत्व के परिणाम की कोटि है
(a)1030 किग्रा /मीटर3
(b)1017 किग्रा /मीटर3
(c) 1014 किग्रा /मीटर3
(d) 1011 किग्रा /मीटर3
Ans-(b)
एक किलोग्राम पदार्थ के तुल्य ऊर्जा लगभग है
(a)1011जुल
(b)1014 जुल
(c)1017जुल
1020जुल
Ans-(c)
संलयन क्रिया सम्पन्न होने के लिए आवश्यक ताप लगभग है
(a)3x102 K
(b)3x103 K
(c)3x104 K
(d)3x106 K
Ans-(d)
नाभिक की प्रति न्यूक्लिऑन औसत बंधन ऊर्जा होती है
(a)8eV
(b)8MeV
(c)8BeV
(d)8 jule
Ans-(b)
यदि ड्यूट्रोन की बंधन ऊर्जा 2.23MeV हो तो a.m.u.में इसकी द्रव्यमान क्षति होगी
(a)0.0020
(b)0.0012
(c)0.0015
(d)0.0024
Ans-(d)
तारों में ऊर्जा उतसर्जन का मुख्य कारण है
(a)रासायनिक क्रिया
(b)भरी नाभिकों का संलयन
(c)हल्के नाभिकों का संलयन
(d)भारी नाभिकों का विखंडन
Ans-(c)
परमाणु के नाभिक में अवश्य रहेगा
(a)प्रोटॉन
(b)न्यूट्रॉन
(c)इलेक्ट्रान
(d)पॉजिट्रॉन
Ans-(a)
α-कण है
(a) इलेक्ट्रान
(b)हीलियम का परमाणु
(c)हीलियम का नाभिक
(d)हाइड्रोजन का नाभिक
Ans-(c)
γ-किरणों का होता है
(a)शून्य आवेश और शून्य द्रव्यमान
(b)धनावेश और शून्य द्रव्यमान
(c)ऋणावेश और शून्य द्रव्यमान
(d)शून्य आवेश और परिमित
Ans-(a)
द्रव्यमान निम्नांकित में किसके लिए भेदन क्षमता महत्तम है
(a)γ-किरणे
(b)α-किरणे
(c)कैथोड किरणे
(d)X-किरणे
Ans-(a)
निम्नांकित में मूल कण नहीं है
(a)न्यूट्रॉन
(b)प्रोटोन
(c)α-कण
(d)इलेक्ट्रान
Ans-(c)
निम्न प्रक्रियाओं में कौन सी रेडियोएक्टिव विघटन से संबंधित नहीं है
(a)पॉजिट्रॉन उत्सर्जन
(b)इलेक्ट्रान परिग्रहण
(c)नाभिकीय संलयन
(d)α-विघटन
Ans-(c)
नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छरे बनी होती है
(a)कैडमियम की
(b)यूरेनियम की
(c)ग्रेफाइट की
(d)प्लूटोनियम की
Ans-(a)
10Ne12 नाभिक ऊर्जा अवशोषण करने के बाद दो α-कणों तथा एक अज्ञात नाभिक में क्षय हो जाता है अज्ञात नाभिक है
(a)नाइट्रोजन
(b)कार्बन
(c)बोरोन
(d)ऑक्सीजन
Ans-(b)
नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित रहता है
(a)केवल संवेग
(b)केवल आवेश
(C)केवल ऊर्जा
(d)ये सभी
Ans-(d)
निम्नलिखित में कौन सा कण अस्थाई है
(A) न्यूट्रॉन
(b)प्रोट्रॉन
(c)इलेक्ट्रान
(d)α-कण
Ans-(a)
नाभिक अंदर दो प्रोट्रॉनों बीच कार्य कारी बल है
(a)केवल विधुतीय
(b)केवल नाभिकीय
(c)दोनों
(d) भी नहीं
Ans-(c)
चार अर्ध्द आयु पश्चात् एक रेडियोएक्टिव पदार्थ का अविघटित भाग रह जायेगा
(a)6.25%
(b)12.50%
(c)25%
(d)50%
Ans-(a)
न्यूट्रॉन की खोज करने का श्रेय है
(a)टॉमसन को
(b)रदरफोर्ड को
(c)बेकुरल को
(d)चैडविक को
Ans-(d)
यूरेनियम की द्रव्यमान संख्या 235 तथा परमाणु क्रमांक 92 है यूरेनियम परमाणु में प्रोटोन एवं इलेक्ट्रान की संख्या होगी
(a)92,143,92
(b)92,143,0
(c)143,92,92
(d)235,0,0
Ans-(a)
इनमें कौन आवेशित रहित है
(a)अल्फ़ा कण
(b)बिटा कण
(c)फोटॉन कण
(d)फोटॉन
Ans-(c)
β-किरणें विक्षेपित होती है
(a)गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में
(b)केवल चुंबकीय क्षेत्र में
(c)केवल विधुतीय क्षेत्र में
(d)चुंबकीय एवं विधुतीय क्षेत्र में
Ans-(d)
1014Hz आवृति की 6.62J विकीर्ण ऊर्जा में फोटोन्स संख्या होगी
(a)1010
(b)1015
(c)1020
(d)1025
Ans-(c)
नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित भौतिक राशियाँ
(a)कुल आवेश
(b)रेखीय संवेग
(c)कोणीय संवेग
(d)उपरोक्त सभी
Ans-(d)
Comments
Post a Comment